नेतन्याहू ने दोस्त ट्रंप से कहा-"इजराइल का पूरी तरह जीतना जरूरी, हम इस पर जितना कम बोलें उतना बेहतर"

Edited By Updated: 16 Dec, 2024 11:30 AM

netanyahu holds phone call with  friend  trump discuss gaza war syria

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में गाजा संघर्ष, इजराइल की जीत...

International Desk: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में गाजा संघर्ष, इजराइल की जीत, और बंधकों की रिहाई के प्रयासों पर चर्चा हुई। नेतन्याहू ने इसे "दोस्ताना और महत्वपूर्ण बातचीत" करार दिया।   नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो संदेश में कहा, "हम बंधकों को सुरक्षित घर लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। मैंने ट्रंप को बताया कि इजराइल को इस लड़ाई को खत्म करने और जीत हासिल करने के लिए क्या मदद चाहिए। हम इस पर जितना कम बोलें, उतना बेहतर होगा। भगवान की मदद से, हम इसमें जरूर सफल होंगे।"  


 
नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल की मौजूदा कार्रवाई से पश्चिम एशिया का नक्शा बदल जाएगा। उन्होंने कहा, "सीरिया, लेबनान, और गाजा अब पहले जैसे नहीं रहे। ईरान भी कमजोर हो चुका है। हम हिजबुल्ला को हथियारबंद होने नहीं देंगे। यह इजराइल की परीक्षा है, जिसे हमें हर हाल में पास करना होगा।"  7 अक्टूबर 2023 को हमास के बड़े आतंकी हमले में 1,200 से ज्यादा इस्राइली नागरिक मारे गए और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसका जवाब देते हुए इस्राइल ने गाजा पर हवाई और जमीनी हमले किए, जिसमें अब तक 45,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।  

 

हालांकि, अभी भी लगभग 100 लोग हमास की कैद में हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए इस्राइल लगातार प्रयास कर रहा है। इस्राइली हमलों से हमास का नेतृत्व लगभग खत्म हो गया है।  सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बाद से इजराइल वहां हवाई हमले कर रहा है। गोलन हाइट्स की खाली पोस्टों पर इस्राइली सेना ने कब्जा कर लिया है। इस्राइल ने साफ किया है कि वह सीरिया की आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन अगर ईरान या हिजबुल्ला को समर्थन मिला तो कड़ा जवाब दिया जाएगा।  नेतन्याहू ने कहा, "हम अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। यदि नई सरकार ने हमारे खिलाफ कोई कदम उठाया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।"  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!